दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, महिलाओं को मिलेगी ₹36,000 की सब्सिडी, आखिरी मौका लपक लो जल्दी

Delhi EV Policy 2.0: दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. अब महिलाएं दिल्ली में नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदेंगी तो उन्हें सीधे 36,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी. यह सब्सिडी दिल्ली EV Policy 2.0 के तहत दी जाएगी, जिसका मकसद राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाना और महिलाओं को ई-मोबिलिटी की ओर प्रोत्साहित करना है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रही हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि इसमें हम आपको दिल्ली EV Policy 2.0 की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.

Delhi EV Policy 2.0
Delhi EV Policy 2.0

Delhi EV Policy 2.0 में महिलाओं को 36,000 रुपये की सब्सिडी

Delhi EV Policy 2.0 के तहत पहली 10,000 महिलाओं को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने पर 36,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी. यह सब्सिडी बैटरी कैपेसिटी के हिसाब से दी जाएगी – हर 1 kWh बैटरी पर 12,000 रुपये और अधिकतम 3 kWh तक यानी कुल 36,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा. इस स्कीम का फायदा सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है और जो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदेंगी.

Read More: हर गरीब आदमी के बजट में लॉन्च हुई 2025 Maruti Alto K10… 1.0L इंजन, 6 एयरबैग और 25Km का माइलेज

कब तक लागू रहेगी यह पॉलिसी

यह पॉलिसी लागू होते ही पुरानी EV पॉलिसी की जगह ले लेगी और 31 मार्च 2030 तक लागू रहेगी. इस स्कीम के तहत पहले 10,000 महिला खरीदारों को ही सब्सिडी मिलेगी, इसलिए जल्दी आवेदन करना जरूरी है.

अन्य फायदे और शर्तें

  • इस सब्सिडी का लाभ सिर्फ नई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने पर मिलेगा, सेकंड हैंड गाड़ियों पर नहीं.
  • एक महिला सिर्फ एक ही वाहन पर यह सब्सिडी ले सकती है.
  • वाहन अधिकृत डीलरशिप से ही खरीदा जाना चाहिए.
  • सब्सिडी की रकम वाहन की कीमत से सीधे घटा दी जाएगी.
  • इसके अलावा, पेट्रोल टू-व्हीलर स्क्रैप करने पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस भी मिलेगा, बशर्ते वाहन 12 साल से पुराना न हो.
  • सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, निवास प्रमाण पत्र आदि जरूरी होंगे.

सरकार का उद्देश्य

इस पॉलिसी का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना, दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाना और प्रदूषण को कम करना है. सरकार चाहती है कि 2027 तक दिल्ली में 95% वाहन इलेक्ट्रिक हों और 20,000 से ज्यादा नई नौकरियां ई-मोबिलिटी सेक्टर में पैदा हों.